हनुमानगढ़.वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 6 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ गई. चिकित्सक ने मौके पर सभी के स्वास्थ्य की जांच की और एंबुलेंस से टाऊन और जंक्शन के अस्पताल में भर्ती करवाया है. इसमें एक महिला की तबीयत गंभीर बताई जा रही है. 3 कर्मियों का शुगर लेवल काफी कम आया है.
ये है प्रहरियों की मांग: जेल प्रहरी पुलिस और आरएसी के सामान ग्रेड पे-5 करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही भत्ते और हार्ड ड्यूटी एलाउंस भत्ते वेतन विसंगति को दूर करने, साल 1998 से कर्मचारियों को नेशनल लाभ दिए जाने के वित्त विभाग से आदेश कराने, भविष्य में राज्य सरकार की ओर से आरएसी को दिए जाने वाले वेतन और भत्ते स्वतः ही लागू होने के वित्त विभाग से आदेश कराने जैसी तमाम मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जेल प्रहरी अन्न त्याग कर आंदोलन कर रहे हैं.
पढ़ें. जेलकर्मियों के अनशन को मंत्री टीकाराम जूली ने बताया सही, कहा सीएम से मिल करेंगे समाधान
जयपुर में भी अन्न का अनिश्चितकालीन बहिष्कार :अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले प्रदेशभर के जेल प्रहरियों ने शुक्रवार से अन्न का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया है. जेल विभाग के तमाम आला अधिकारी लगातार जेल प्रहरियों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन मांगे पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल पर रहने की बात पर जेल कर्मी अड़े हुए हैं. राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जब तक इन तमाम मांगों को नहीं मान लिया जाता तब तक विरोध इसी प्रकार से लगातार जारी रहेगा.
भरतपुर में भी आंदोलन जारी :जिले में भीवेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे तीन जेल प्रहरियों की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि बीमार जेल प्रहरियों में से दो महिला और एक पुरुष प्रहरी शामिल हैं. वहीं, अन्य जेल प्रहरी अभी भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
अलवर में टीका राम जूली ने दिया समाधान का आश्वासन :अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में जेलकर्मी आमरण अनशन कर रहे हैं. जेलकर्मियों ने मेस का बहिष्कार कर रखा है. इससे केंद्रीय कारागार, जिला कारागार व उप कारागार का कामकाज प्रभावित हो रहा है. जेलकर्मी शनिवार को जेल विभाग के मंत्री टीकाराम जूली से मिले. मंत्री ने जेलकर्मियों के अनशन को सही बताया और सीएम से मिल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.