राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : बाइक को टक्कर मारकर पलट गई इनोवा..बाइक सवार की मौत, हादसे में 7 घायल - Innova car overturned in Pilibanga

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.

By

Published : Nov 8, 2021, 5:53 PM IST

हनुमानगढ़. पीलीबंगा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. इस हादसे के बाद कार पलट गई, इससे कार में बैठे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में डींगा गांव निवासी मनीष कुमार की मौत हो गई. हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ. मनीष बाइक पर एक मिस्त्री को लेकर घर लौट रहा था. डींगा गांव की ओर मुड़ते समय बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे के बाद अनियंत्रित होकर कार भी कुछ दूर जाकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा मिस्त्री नेमीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पलटी इनोवा में चालक सहित बैठे 6 मजदूर फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को कार से निकाला.

पढ़ें-भीलवाड़ा में अनियंत्रित होकर निजी बस पलटी, 17 घायल...8 गंभीर हालत में भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने घायल नेमीचंद और इनोवा सवार लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद इनोवा सवार सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई. वहीं घायल नेमीचंद को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व इनोवा को जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details