राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने भूख हड़ताल की दी चेतावनी - india people national assembly

पांच महीने पूर्व हुए प्लम्बर रवि मेघवाल की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में बुधवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे 21 मई को भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : May 15, 2019, 11:47 PM IST

हनुमानगढ़.जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में पांच महीने पूर्व हुए रवि मेघवाल की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पीड़ित परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है. इससे तंग आकर पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि 21 मई तक अगर हत्यारे नहीं पकड़े गए, तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

रवि मेघवाल हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

ढिल्लो कॉलोनी में पांच महीने पूर्व रवि मेघवाल नाम के युवक की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पीड़ित परिवार ने कई बार पुलिस को ज्ञापन सौंपे. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. अब पीड़ित परिवार के साथ भारत की जनवादी नौजवान सभा ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर 21 मई तक हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में नहीं आते हैं. तो वे हनुमानगढ़ जंक्शन के भगत सिंह चौक पर भूख हड़ताल करेंगे.

इस मामले में पुलिस ने हर बार की तरह आश्वासन जरूर दिया है कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. लेकिन देखना होगा कि भूख हड़ताल की चेतावनी के बाद पुलिस हरकत में आती है या नहीं. अथवा पीड़ित परिवार आंदोलन के लिए मजबूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details