राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के ASI और हवलदार को लाइन हाजिर करने की मांग - youth protest against police

हनुमानगढ़ के जोड़किया गांव में रहने वाले युवाओं ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए डीवाईएसपी को ज्ञापन दिया. साथ ही मांग किया कि हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के ASI शंभूदयाल और हवलदार विजय स्वामी को लाइन हाजिर किया जाए.

युवा प्रदर्शन करते हुए

By

Published : May 29, 2019, 11:43 PM IST

हनुमानगढ़.हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के एएसआई शंभू दयाल और हवलदार विजय स्वामी को लेकर युवाओं में रोष व्याप्त हैं. दरअसल, युवाओं का कहना है कि एएसआई और हवलदार ने थाने में गए एक युवक के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज की है. इसको लेकर उन लोगों में गुस्सा व्याप्त है और वे लोग दोनों को लाइन हाजिर करने की मांग कर रहे हैं.

जोड़कियां के रहने वाला गुरप्रीत गिल ने कहा कि मंगलवार शाम के समय उनको जानने वाले किसी व्यक्ति ने उनके पास फोन किया. बताया कि उनका लड़का है, उसको शंभू दयाल उठाकर ले गया है. आप थाने में जाओ और पता करो कि उसे क्यों ले गए हैं.

हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के ASI और हवलदार को लाइन हाजिर करने की मांग

गुरप्रीत गिल ने कहा कि जैसे ही वह थाने में पहुंचा. त्यों ही एएसआई ने कहा कि तूं तो बहुत बड़ा लीडर बन गया है. ऐसे में जब गिल ने लड़के को उठाकर लाने की बात पूछी तो एएसआई ने कुछ अलग ही अंदाज में जवाब दिया. वहीं कुछ देर और बीतने के बाद दोनों में बहसबाजी हो गई. पुलिस ने गाली-गलौज करते हुए थाने से बाहर निकाल दिया.

वहीं बुधवार को गुरप्रीत गिल कुछ युवाओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही थाने में जो शंभू दयाल और विजय स्वामी की हरकत को लेकर साफ कहा कि ये लोग यदि युवाओं के साथ ऐसा करते हैं तो आमजन के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे. उन लोगों ने मांग किया कि इन दोनों को लाइन हाजिर किया जाए. नहीं तो वे आंदोलन करेंगे और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे. ऐसे में पीड़ित गुरप्रीत गिल से डीवाईएसपी ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे. अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details