हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित सब्जी मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब 15-20 युवक डंडे और लाठियों से लैस होकर अचानक मंडी में घूस आए और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं.
सब्जी मंडी के व्यपारियों की मानें तो रविवार अल सुबह मंडी परिसर में मजदूरी करने वाले दो युवकों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था. हालांकि उन्होंने इस झगड़े को बाद में शांत भी कर दिया था, लेकिन झगड़े के कुछ समय बाद ही कुछ युवक डंडे-लाठियों और अन्य हथियारों के साथ मंडी में पहुंचे और वहां मौजूद सभी लोगों की पिटाई शुरू कर दी.
पढ़ें-रेल मंत्री पीयूष गोयल का अलवर दौरा, ढिगावड़ा-बांदीकुई विद्युतीकरण का करेंगे उद्घाटन
सब्जी आढ़तियों का कहना है, कि उन्होंने तो झगड़ा खत्म करवाया था, लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भुगतान पड़ा और उनके साथ ही मारपीट शुरू कर दी गई. इस घटना में काफी लोगों को चोटे आई है. मारपीट के बाद उनसे सोने की चेन और पैसों से भरा बैग भी छीन लिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद आढ़तियों ने सारी घटना की जानकारी दी और सब्जी मंडी के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट में प्रयुक्त डंडे इसी सब्जी मंडी के मुनीम ने युवकों को उपलब्ध करवाए थे.
जक्शन पुलिस थानाधिकारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उनको शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि सब्जी मंडी परिसर में आए दिन झगड़े, चोरियां और आपराधिक घटनाएं होती रहती है. व्यापारी यहां स्थायी पुलिस सुरक्षा की मांग भी कर चुके है, लेकिन ऐसा नहीं होने से ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.
पढ़ें-शादी की खुशियों के बीच मातम: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रह गए शव
चौंकाने वाली बात ये है कि जहां ये घटना घटी, वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस बैठी रहती है. इस घटनास्थल पर भी हमेशा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग बेखौफ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे गए. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से आमजन और व्यपारियों में भय और काफी आक्रोश व्याप्त है.