राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पांच महीने से बन रहे अंडर ब्रिज का काम अधूरा, खुदाई के कारण लोग परेशान - underground rail department

हनुमानगढ़ जंक्शन पर बीते पांच महीने से बन रहा अंडर ब्रिज लोगों की मुसीबत का कारण बन गया है. खुदाई के कारण हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है.

अंडर ब्रिज का काम अधूरा

By

Published : May 20, 2019, 4:55 PM IST

हनुमानगढ़. बीते पांच महीने से हनुमानगढ़ जंक्शन पर बनाए जा रहे अंडर ब्रिज का कार्य अधूरा पड़ा है. जहां एक तरफ इसका निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों में खुशी का माहौल था. वहीं अब लोगों के बीच उदासी छाई हुई है.

पांच महीने से बन रहे अंडर ब्रिज का काम अधूरा

दरअसल, जंक्शन पर रेलवे विभाग द्वारा बनवाया जा रहा अंडर ब्रिज लोगों की मुसीबत का कारण बन गया है. लोगों को हमेशा हादसे होने का डर सताता रहता है. शहर में ट्रैफिक को देखते हुए तीन अंडर ब्रिज को बनाने का कार्य शुरू किया गया था. रेलवे विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे जो ब्लॉक डाले गए थे. वह काफी जल्दी डाले गए. इससे लोगों को उम्मीद जगी की जल्द ही ब्रिज का निर्माण हो जाएगा. लेकिन करीब 5 माह बीत जाने के बाद भी ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे जस के तस पड़े हुए हैं. इन गड्डों में कभी पशु गिर रहे हैं तो कभी बच्चे गिर जाते हैं.

यहां के निवासियों का कहना है कि यदि ब्रिज का निर्माण कार्य आगे शुरू नहीं करना तो इन्हें बंद कर देना चाहिए, जिससे की कोई दुर्घटना न हो. वहीं लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर इनका निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि अंडर ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढों की खबर Etv भारत पर पहले भी प्रसारित की गई थी. खबर प्रसारित होने के बाद रेलवे अधिकारियों बैरिकेटस के नाम पर बास के टुकड़े लगाए गए. लेकिन आंधी आने के बाद बास उखड़ गए और हालात पहले जैसे हो गए. ऐसे में अब दोबारा लोगों को पहले जैसे घटना होने की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details