हनुमानगढ़. बीते पांच महीने से हनुमानगढ़ जंक्शन पर बनाए जा रहे अंडर ब्रिज का कार्य अधूरा पड़ा है. जहां एक तरफ इसका निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों में खुशी का माहौल था. वहीं अब लोगों के बीच उदासी छाई हुई है.
दरअसल, जंक्शन पर रेलवे विभाग द्वारा बनवाया जा रहा अंडर ब्रिज लोगों की मुसीबत का कारण बन गया है. लोगों को हमेशा हादसे होने का डर सताता रहता है. शहर में ट्रैफिक को देखते हुए तीन अंडर ब्रिज को बनाने का कार्य शुरू किया गया था. रेलवे विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे जो ब्लॉक डाले गए थे. वह काफी जल्दी डाले गए. इससे लोगों को उम्मीद जगी की जल्द ही ब्रिज का निर्माण हो जाएगा. लेकिन करीब 5 माह बीत जाने के बाद भी ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे जस के तस पड़े हुए हैं. इन गड्डों में कभी पशु गिर रहे हैं तो कभी बच्चे गिर जाते हैं.