हनुमानगढ़.देश भर में श्रीकृष्ण का जन्मदिवस यानि जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर दुर्गा मंदिर सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसकी समस्त तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. दुर्गा मंदिर सेवा समक्ति की ओर से पिछले 50 वर्षों से हर साल जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. खास बात ये है कि बिहार से आये मूर्तिकार भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी झांकियां तैयार कर रहे है.
मूर्ति ऐसी ऐसी बनाई जा रही है जैसी बिल्कुल सजीव प्रतीत हो. वहीं सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि आज के आधुनिक युग में सब अपनी पौराणिक गतिविधियों को भूल रहे हैं. धर्म के बारे में युवा व बच्चों को कुछ नहीं पता, जिसके बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से झांकियों को बनाया जाता है. उनका उद्देश्य है कि आज के समय मे सबको भगवान की लीलाओ के बारे में जानकारी मिल सके.