राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में विरोध के बावजूद टावर लगाने का काम जारी, कलेक्टर से की शिकायत - मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध

हनुमानगढ़ जंक्शन के एक वार्ड में एक व्यक्ति जबरन मोबाइल टावर लगवा रहा है. इसका वार्डवासियों ने पहले भी विरोध किया था. लेकिन वह दोबारा से टावर लगवाने का काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर वार्ड वासियों में गुस्सा व्याप्त है, जिसको लेकर वार्डवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात की अपनी समस्या रखी.

विरोध के बावजूद टावर लगाने का काम फिर किया शुरू

By

Published : Jun 18, 2019, 4:40 PM IST

हनुमानगढ़.शहर के वार्ड नंबर 44 में एक व्यक्ति अपने घर पर मोबाइल टावर लगवा रहा है. इसका वार्डवासी विरोध कर रहे हैं. वार्ड वासियों ने पहले विरोध किया तो काम रुकवाया गया. लेकिन दोबारा से मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू करवा दिया. इससे आक्रोशित वार्ड वासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर टावर लगाया जाएगा तो पूरे वार्डवासी जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

विरोध के बावजूद टावर लगाने का काम फिर किया शुरू

प्रदर्शन करने पहुंचे वार्ड वासियों का आरोप है कि मोबाइल टावर से जो रेडियशन निकलता है, उससे सभी को खतरा है. वहीं जिस वार्ड में टावर लगाया जा रहा है. वहां एक स्कूल भी है. ऐसे में वहां पढ़ने वाले बच्चों को रेडिएशन का खतरा बना रहेगा. इसलिए उनकी मांग हैं कि यहां वार्ड में मोबाइल टावर न लगाया जाए.

लेकिन वार्डवासी विजय जोशी नाम का शख्स टावर को लगवाने पर आमदा है. क्योंकि उसे मोबाइल कंपनी से टॉवर का किराया मिलेगा. इस लालच में वह मोबाइल टावर लगवा रहा है. लेकिन वे नहीं चाहते कि यहां मोबाइल टावर लगे. इसलिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर को चेताया है कि यहां मोबाइल टावर नहीं लगना चाहिए. अगर मोबाइल टावर लगता है तो पूरे वार्डवासी आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी यहां के प्रशासन की होगी.

वहीं जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करवाएंगे. अगर वहां जबरदस्ती मोबाइल टावर लगाया जा रहा है और लोगों का विरोध है तो वहां टावर नहीं लगने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details