हनुमानगढ़.शहर के वार्ड नंबर 44 में एक व्यक्ति अपने घर पर मोबाइल टावर लगवा रहा है. इसका वार्डवासी विरोध कर रहे हैं. वार्ड वासियों ने पहले विरोध किया तो काम रुकवाया गया. लेकिन दोबारा से मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू करवा दिया. इससे आक्रोशित वार्ड वासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर टावर लगाया जाएगा तो पूरे वार्डवासी जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शन करने पहुंचे वार्ड वासियों का आरोप है कि मोबाइल टावर से जो रेडियशन निकलता है, उससे सभी को खतरा है. वहीं जिस वार्ड में टावर लगाया जा रहा है. वहां एक स्कूल भी है. ऐसे में वहां पढ़ने वाले बच्चों को रेडिएशन का खतरा बना रहेगा. इसलिए उनकी मांग हैं कि यहां वार्ड में मोबाइल टावर न लगाया जाए.