हनुमानगढ़. जिले में इन-दिनों सेल्फ डिफेंस की टीम द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को सेल्फ डिफेंस की टीम हनुमानगढ़ के सरस्वती कन्या महाविद्यालय में पहुंची. वहीं महाविद्यालय पहुंचने के बाद टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए.
महिला थाना की एएसआई गायत्री चौधरी ने बताया कि ऐसे कैंप के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. जिससे छेड़खानी की घटनाओं के समय छात्राएं अपनी रक्षा खुद कर सके. जिससे की अपराधों में कमी आए.