हनुमानगढ़. पूर्व की वसुंधरा सरकार के समय में कई विकास कार्य शहर में मंजूर किए गए थे. इनका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था. वहीं हनुमानगढ़ जंक्शन के सतीपुरा रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. लेकिन भाजपा सरकार जाते और कांग्रेस सरकार के बनते ही यह कार्य लगभग बंद हो चुका है या शुरू भी हुआ है तो बहुत धीमी गति से हो रहा है.
भाजपा सरकार में शुरू हुआ ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, लोगों के लिए बना मुसीबत - satipura railway fatak
हनुमानगढ़ जंक्शन के सतीपुरा रेलवे फाटक के पास बीते 9 महीने से ओवर ब्रिज निर्माण कार्य हो रहा है. बड़ी ही धीमी गति से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं ओवर ब्रिज के लिए खोदे गए बड़े-बड़े गड्डे लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आसपास जो दुकानदार हैं उनकी दुकानदारी पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. या यूं कहें चौपट हो चुकी है. लोगों का कहना है कि पता नहीं निर्माण कार्य इतना धीमा क्यों है. पहले तो निर्माण कार्य बंद भी कर दिया गया था, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इस निर्माण कार्यों को लेकर भाजपा पार्षद आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद ही निर्माण कार्य बंद हुए हैं. इसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया. लेकिन कांग्रेस सरकार इन विकास कार्यों का क्रेडिट खुद लेना चाहती है. इसके चलते इन कार्यों की गति धीमी कर दी गई है और कई जगह कार्य बंद भी कर दिए गए हैं.