राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में रवि मेघवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भूख हड़ताल शुरू

26 दिसंबर 2018 को रवि मेघवाल की गोली मारकर हत्या की गई थी. मामले में पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसे लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के 11 सदस्य 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

भूख हड़ताल पर बैठे हुए लोग

By

Published : May 21, 2019, 6:54 PM IST

हनुमानगढ़.शहर की ढिल्लों कॉलोनी में 26 दिसंबर 2018 को घर में घुसकर रवि मेघवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और हत्यारे खुले घूम रहे हैं.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के लोग भगत सिंह चौक पर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. जनवादी नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने बताया कि पुलिस की कार्य प्रणाली पूरी तरह से ठप हो चुकी है. कई बार आंदोलनों के बावजूद आज तक रवि मेघवाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. कई बार बड़े आंदोलन किए गए, धरने दिए गए. लेकिन उसके बावजूद भी यहां का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है.

रवि मेघवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भूख हड़ताल शुरू

अब उन्होंने निर्णय किया है कि भारत की जनवादी नौजवान सभा के 11 कार्यकर्ता 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. जब तक रवि मेघवाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते हैं. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2018 को रवि मेघवाल की हत्या कर दी गई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह हत्या की गई थी. लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर शायद गंभीर नहीं है. इसके चलते ही हत्यारे अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details