राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा, रात में पहुंचेंगे सर्किट हाउस - बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा

ऊर्जा मंत्री व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला 23 मार्च को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला 22 मार्च को रात 8 बजे हनुमानगढ़ पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

BD Kalla in Hanumangarh, BD Kalla visit Hanumangarh
प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा

By

Published : Mar 22, 2021, 1:51 PM IST

हनुमानगढ़. ऊर्जा मंत्री व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला 23 मार्च को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला 22 मार्च को रात 8 बजे हनुमानगढ़ पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

अगले दिन 23 मार्च को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. 12.30 बजे डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे और कई कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

पढ़ें-राजस्थान : उपचुनाव को लेकर माकन की आज अहम बैठक, राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा संभव

पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से हनुमानगढ़ आते वक्त प्रभारी मंत्री पल्लू तहसील में शाम 5:30 बजे 132 Kv GSS का लोकार्पण भी करेंगे. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सहित विद्युत व प्रशासनिक अधिकारी भी माजूद रहेंगे. जिला प्रभारी मंत्री 6 बजे हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर प्रस्थान करेंगे व श्रीगंगानगर में अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद जयपुर प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details