हनुमानगढ़. ऊर्जा मंत्री व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला 23 मार्च को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला 22 मार्च को रात 8 बजे हनुमानगढ़ पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
अगले दिन 23 मार्च को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. 12.30 बजे डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे और कई कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.