राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में खसरा-रुबेला के लिए टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से - Measles rubella vaccination

हनुमानगढ़ में खसरा-रुबेला बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 जुलाई से टीकाकरण अभियान होने जा रहा है. सीएमएचओ ने निजी स्कूल संचालकों की मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

टीकाकरण अभियान 22 से

By

Published : Jul 17, 2019, 7:40 PM IST

हनुमानगढ़. खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान पूरे जिले में 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस अभियान को लेकर जिला परिषद सभागार में निजी स्कूल संचालकों के साथ जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका और सीएमएचओ ने बुधवार को एक बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए अलग-अलग ड्यूटी भी बांटी गई.

खसरा रूबेला टीकाकरण जिले में 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है. अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने सरकारी और निजी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उनके साथ बैठक कर उन्हें उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कहा कि सरकार की जो योजना है इस योजना को सफल बनाना है.

टीकाकरण अभियान 22 से

वहीं जिला परिषद सभागार में निजी स्कूल संचालकों के साथ हुई बैठक में सीईओ परशुराम धानका और सीएमएचओ ने कहा कि पहले 2 सप्ताह तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को कवर किया जाएगा. उसके बाद 1 सप्ताह आंगनवाड़ी केंद्र और तत्पश्चात 1 सप्ताह स्कूल न जाने वाले बच्चों को टारगेट किया जाएगा. वहीं पांचवी सप्ताह में रिपीट एक्टिविटी की जाएगी करीब 5 सप्ताह तक अभियान चलेगा. अभी स्कूल से कहा कि वे स्कूल सूचना पट पर बोर्डिंग लगाए. ताकि सभी को इस अभियान के बारे में जानकारी मिल सके.

जिला परिषद में आयोजित बैठक में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इन.एल.आसेरी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खसरा एक संक्रामक और जानलेवा रोग है, जो वायरस से फैलता है. यह रोग बच्चों की असमय मृत्यु और विकलांगता का मुख्य कारणों में से है. प्रतिवर्ष भारत में इस रोग से करीब 50 हजार बच्चों की मौत हो जाती है इसलिए सरकार का जो अभियान है काफी सराहनीय है. इससे छोटे बच्चों को बचाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details