राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

liquor Smuggling in Hanumangarh: आलू की आड़ में तस्करी, 40 लाख रुपए की शराब के साथ दो गिरफ्तार - जोधपुर में शराब तस्करी

हनुमानगढ़ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में कार्रवाई (liquor Smuggling in Hanumangarh) की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Hanumangarh Police arrested 2 smugglers
आलू की आड़ में शराब तस्करी

By

Published : Feb 12, 2023, 10:21 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में आलू की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ डीएसी और गोलूवाला पुलिस ने किया है. पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक ट्रक चालक है. जबकि दूसरा आरोपी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच विशाल सिंह भाटी है. पुलिस ने ट्रक के साथ ही एस्कॉर्ट में चल रही टेंपरेरी नंबर की स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है. मामले की जांच रावतसर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका को सौंपी गई है.

कैंची चौकी प्रभारी कृष्ण लाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना पर श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के पास कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गंगानगर की तरफ से आ रहे ट्रक के केबिन में भरी 479 पेटी पंजाब निर्मित शराब बरामद की गई है. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ऊपर आलू से भरी बोरियां लाद रखी थी.

पढ़ें:सिरोही में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सेब की पेटी में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात

कृष्ण लाल ने बताया कि शराब पंजाब से वाया श्रीगंगानगर होते हुए जालोर के सांचोर जाना था. वहां से आगे गुजरात में सप्लाई किया जाना था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ट्रक चालक चितलवाना पुलिस थाना के रणोदर गांव निवासी भंवरलाल व टिब्बी के पूर्व सरपंच विशाल सिंह भाटी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और विशाल सिंह एक दूसरे को जानते नहीं हैं. इस पूरे मामले में सांचोर का कमलेश नामक व्यक्ति दोनों को फोन पर निर्देश दे रहा था.

पढ़ें:Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि विशाल सिंह को पंजाब से ट्रक को निकालकर जालोर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. वह हर 5 किलोमीटर की रेकी कर रिपोर्ट कमलेश कुमार को दे रहा था. रास्ता साफ होने की रिपोर्ट मिलने पर कमलेश ट्रक चालक भंवरलाल को गाइड करता रहा. पूर्व सरपंच के खिलाफ पूर्व में कोलायत थाने में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है. जबकि आरोपी ट्रक चालक भंवरलाल के खिलाफ भी जोधपुर में शराब तस्करी का प्रकरण चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details