हनुमानगढ़.जिले की रावतसर पुलिस और जिला विशेष टीम ने डोडा पोस्त तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सब्जियों की आड़ में तस्करी करते हुए एक ट्रक से 9 क्विंटल 60 किलो पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की (Hanumangarh police seized illegal saw dust) है.
Drugs smuggling : सब्जियों की आड़ में तस्करी, ट्रक से बरामद किया 960 किलो पोस्त - Hanumangarh police seized illegal saw dust
हनुमानगढ़ की रावतसर पुलिस और जिला विशेष टीम ने न्योलखी-पल्लू रोड पर नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी (illegal drugs seized in Hanumangarh) है. आरोपी सब्जियों की आड़ में पोस्त की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने 960 किलो पोस्त बरामद कर ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
रावतसर थानाधिकारी रविन्द्र नरूका ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान न्योलखी-पल्लू रोड पर पंजाब नम्बर के ट्रक की रोककर तलाशी ली, तो ट्रक में सब्जियों के खाली कैरेट के पीछे छुपाकर रखे हुए 49 कट्टों में 9 क्विंटल 60 किलो पोस्त बरामद किया गया. मामले में चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच पीलीबंगा पुलिस कर रही है. थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि चालक और खलासी से पोस्त तस्करी सम्बन्धी पूछताछ की जा रही है. उनसे यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में नशे की खेप कहां लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था.
पढ़ें:पशु आहार के नाम पर मादक पदार्थ का व्यापार... 4600 किलो डोडा पोस्त बरामद...1.50 करोड़ है कीमत