राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईजी ने "जन अनुशासन पखवाड़ा" में व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Bikaner Range IG Prafulla Kumar

गुरुवार को बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने जिले में जन अनुशासन पखवाड़े की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान आईजी ने अधिकारियों के साथ हनुमानगढ़ जक्शन और टाउन क्षेत्र में पैदल भृमण किया. उन्होंने कोरोना की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की.

हनुमानगढ़ हिंदी न्यूज, Bikaner Range IG Prafulla Kumar
आईजी ने "जन अनुशासन पखवाड़ा" में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

By

Published : Apr 29, 2021, 6:17 PM IST

हनुमानगढ़. बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने गुरुवार को हनुमानगढ़ जिले में कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मनाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़ा में लागू व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

निरक्षण के तहत आईजी ने अधिकारियों के साथ हनुमानगढ़ जक्शन और टाउन क्षेत्र में पैदल भृमण किया और कोरोना की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान जिला कलक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी आईजी के साथ रहे.

बाजार का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर कोविड नियंत्रण के लिए अच्छा प्रयास कर रहे हैं. आशा है कि इन सब प्रयासों से सरकार की मंशानुरूप संक्रमण की चेन टूटेगी. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आएगी और जनहानि रूकेगी.

आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि अधिकारियों को कहा गया है कि बाजार में निकलने वाले शख्स की व्यक्तिगत परेशानी को ध्यान में रखें. अगर कोई बेवजह सड़कों पर निकल रहा है तो उनके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करें. आईजी ने बताया कि अंतरराज्यीय नाकों पर संयुक्त टीम लगी हुई है. वर्तमान में एक राज्य से दूसरे राज्य व दूसरे जिलों में आवागमन काफी वर्जित है. जिनके पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं है उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. बिना वैध कारणों और इंमरजेंसी के न तो जिले में प्रवेश दिया जा रहा है और न ही जिले से बाहर जाने दिया जा रहा है.

पढ़ें-धौलपुर में ACB का एक्शन : 25 हजार घूस लेते B.Ed कॉलेज संचालक को दबोचा

उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए भी यह जरूरी है कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क-सैनिटाइजर की उपलब्धता अपने पास रखें. अपनी सावधानी भी रखें ताकि खुद भी संक्रमित न हों. आईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह सारे प्रयास जनहानि को कम करने के उद्देश्य से सरकार कर रही है. उसी को लेकर पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. जनता भी सहयोग करे. सावधानियां बरते ताकि हम सभी मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ सकें. उन्होंने कहा कि जो नियमों की पालना नहीं कर रहा वह अपने साथ-साथ समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details