हनुमानगढ़.सदर थाना क्षेत्र में एक सरपंच के पति पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं आरोपी की सरपंच पत्नी ने मामले को झूठा बताते हुए ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध दर्ज कराया है.
हनुमानगढ़ में सरपंच पति पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध - दुष्कर्म
हनुमागढ़ सदर थाने में सामूहिक दुष्कर्म मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच पति को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.
पीड़ित की ओर से हनुमागढ़ सदर थाने में सामूहिक दुष्कर्म मामला दर्ज करवाया गया है. नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि जब वह घर के बाहर खेल रही थी तब सरपंच के पति उसके घर पहुंचे और से उसे ढाणी में ले कर गए. जहां उन्होंने दुष्कर्म किया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच पति की पिटाई कर दी थी. वहीं पीड़िता ने सरपंच के पति पर परिजनो को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि मुझ पर शिकायत ना करने के लिए बार- बार दबाव बनाया जा रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए डीवाईएसपी अंतर ने कहा है कि मामले में की जांच की जा रही है. आरोप की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामला दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मामला पूरी तरह से झूठा है. इसमें सरपंच पति को फंसाया जा रहा है. उल्टा जिन लोगों ने आरोप लगाया है उन्होंने सरपंच पति की पिटाई की थी, जिसके बाद सरपंच पति अब श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती हैं. ग्रामीणों ने मामलो की जांच कर शीघ्र रफा-दफा करने की मांग की है. इस दौरान डीवाईएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर सरपंच पति निर्दोष पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि मामले की सच्चाई आखिर क्या है. फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज किया है. मामले से जुड़े हर पहलू से जांच की जा रही है. सच्चाई जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगी. इस बीच ग्रामीणों के विरोध ने मामले को और तूल दे दिया है.