हनुमानगढ़.2015 में भाजपा शासनकाल में हनुमानगढ़ की स्पिनिंग मिल बंद हो गई थी और यहां के करीब 717 मजदूर बेरोजगार हो गए थे. उसके बाद में यहां लगातार आंदोलन किए गए. चक्काजाम किए गए. उसके बाद में सरकार को मजबूर होकर मजदूरों को दूसरी जगह समायोजित किया गया था. लेकिन अभी भी 50 से 55 मजदूर ऐसे हैं जो कि बेरोजगार हैं.
लोगों को उम्मीद थी कि जब सत्ता बदलेगी तो स्पिनिंग मिल दोबारा शुरू होगी हालांकि सत्ता बदले हुए 1 साल हो चुका है. कांग्रेस ने वादा भी किया था कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो उसकी नहीं मिल शुरू करवाएंगे, लेकिन अभी तक मिल शुरू नहीं हुई है. यहां के स्थानीय नेताओं का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मिले हैं और उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही मिल शुरू हो पाएगी.