राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: मिनी सब जूनियर राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, 18 जिलों के खिलाड़ी शामिल

हॉकी राजस्थान के तत्वावधान में हॉकी हनुमानगढ़ और पंजाबी महासभा के सहयोग से हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छोटे साहिबजादों की शहीदी दिवस के अवसर पर मिनी सब जूनियर राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को सचखंड कान्वेंट स्कूल में किया गया.

rajasthan news, hanumangarh news, राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, हनुमानगढ़ में मिनी सब-जूनियर हॉकी
हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Dec 25, 2019, 6:42 PM IST

हनुमानगढ़.हॉकी राजस्थान के तत्वावधान में मिनी सब जूनियर राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. 25 से 27 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 18 जिलों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

मिनी सब-जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

हॉकी हनुमानगढ़ अध्यक्ष मलकीत सिंह मान के मुताबिक यह प्रतियोगिता हॉकी राजस्थान से मान्यता प्राप्त है और इसमें से चयनित खिलाड़ी इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी को एवन कंपनी की तरफ से साइकिल भेंट की जाएगी. वहीं प्रतियोगिता का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया. जिसमें पंजाब से आए गतका पार्टी ने अपने करतब दिखाए.

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चौधरी विनोद कुमार की पत्नी विजय चौधरी मौजूद रहीं. जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ये भी कहा, कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है.

पढ़ेंः वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया

उन्होंने कहा, कि हनुमानगढ़ में हॉकी को एक नए आयाम तक पहुंचाया गया है और वे उम्मीद करती हैं, कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे. राजस्थान हॉकी के अध्यक्ष अरुण सारस्वत के मुताबिक यहां से जो खिलाड़ी चयनित होंगे, वे आगे लखनऊ में होने वाली ऑल इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

अरुण सारस्वत ने इस बात पर भी चिंता जताई, कि हॉकी खिलाड़ियों के लिए जिलों के अंदर खेल मैदान नहीं है. हालांकि सरकार से कई बार मांग की गई है और राजस्थान सरकार ने इस बार ऐलान भी किया है, कि जल्द ही हॉकी खिलाड़ियों के लिए मैदान उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान के करीब 18 जिलों से खिलाड़ी पहुंच रहे हैं और यहां से चयनित खिलाड़ी लखनऊ में होने वाली ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details