राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ की कई कॉलोनियों की छतों से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें... मौत के साए में जीने को मजबूर बाशिंदे - hanumangarh

हनुमानगढ़ की कई कॉलोनियों की छतों से 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइने गुजर रही है. जिससे दुर्घटना का अंदेशा हर वक्त बना रहता है. विभाग को कई बार लिखित में ज्ञापन देने पर भी अभी तक विभाग ने अभी तक कोई आंखें नहीं खोली.

कॉलोनियों की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाईने

By

Published : Apr 5, 2019, 11:35 PM IST

हनुमानगढ़. जंक्शन की कई कालोनियों ऐसी है जो विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइनों की चपेट में है. कॉलोनीवासी मौत के साए में जीने को मजबूर हैं. लोगों के मकानों के ऊपर से 33,000 केवी की लाइने गुजर रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

जंक्शन के चूना फाटक कॉलोनी, सुरेशिया कॉलोनी आदि में विद्युत विभाग की लापरवाही जगजाहिर है. लोगों की छतों के ऊपर से खतरनाक हाई टेंशन लाइनें गुजर रही है. आलम यह है कि मकानों की छत पर बच्चे खेल नहीं सकते. कपड़े तक नहीं सुखा सकते. हर दम दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

कॉलोनियों की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाईने

जब लोगों ने मकान बनाए थे तब उन्होंने विभाग से गुहार लगाई थी कि इन लाइनों को शिफ्ट किया जाए लेकिन यह लाइने आज तक शिफ्ट नहीं की गई जिससे लोग मौत के साए में जीने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में भी विभाग को दे दिया गया लेकिन उन्हें जवाब में सिर्फ आश्वासन मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details