हनुमानगढ़.राज्यपाल को पत्र लिखकर हेड कांस्टेबल द्वारा परिवार सहित आत्महत्या की अनुमति मांगने का मामला सामने आया था. जिसके बाद एसपी ने पीड़ित पुलिसकर्मी को बुलाकर उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान की बात कही. लेकिन हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र आला अधिकारियों के आश्वासन से संतुष्ठ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी उन्हें लगातार दबाने का काम कर रहे हैं.
हेड कांस्टेबल ने बताया कि उसे एसपी ने मिलने को बुलाया था. जिसके बाद एसपी ने उनसे कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले में पहले अवगत क्यों करवाया. कैलाश चंद्र का कहना है कि उसने मामले में एसपी को भी पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनको लगातार दबाव डालकर दबाया जा रहा है.
पढ़ें:ETV Bharat ने पीड़ित हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र से मिल जाना हाल, पुलिसकर्मी ने बताई अपनी पीड़ा
एसपी राशि डोगरा ने कहा कि पुलिसकर्मी से आधे घंटे बात की गई. उनकी समस्याओं को सुना गया. उनको आश्वासन दिलाया गया है कि इस पूरे मामले की जांच जिले के बाहर के किसी अधिकारी से करवाई जाएगी.