हनुमानगढ़.नामांकन पत्र में आपराधिक तथ्य छिपाकर चुनाव लड़ने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस दिए हैं. हनुमानगढ़ नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब पेश करने के लिए कहा है. बता दें कि गणेशराज बंसल द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड संख्या एक से चुनाव लड़ने के नॉमिनेशन के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपराधिक मामलों से जुड़े तथ्य छिपाने के आरोप के साथ दायर याचिका पर हाईकोर्ट जोधपुर ने राज्य सरकार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नगरपरिषद हनुमानगढ़ और सभापति गणेशराज बंसल को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए.
इस बारे में सभापति गणेशराज बंसल का कहना है कि उन्होंने कोई तथ्य नहीं छुपाए हैं. जो केस है न्यायालय में है और जनता के सामने है. ये सब याचिकाकर्ता ने निजी रंजिश के चलते याचिका लगाई है, जिसका जवाब माननीय न्यायालय में देंगे. याचिकाकर्ता के वकील गोपीराम गोयल ने बताया कि जंक्शन के रहने वाले अमृतलाल सिंगला ने याचिका दायर की थी कि गणेशराज बंसल ने वार्ड चुनाव के नॉमिनेशन फार्म में दिए गए शपथ पत्र में अपराधिक मामलों के तथ्य छुपाते हुए चुनाव लड़ा है.