हनुमानगढ़.भिरानी पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने हरियाणा के शराब कारोबारी सहित दो लोगों को बुधवार रात बंदूक और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक पंप एक्सन बंदूक और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए. साथ ही पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार भी जब्त की है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिरानी पुलिस थाना के एएसआई जसवंत सिंह बुधवार रात पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान थाने के ही एक सिपाही ने सूचना दी कि हरियाणा नंबर की कार में सवार दो लोग अवैध हथियार सहित क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम सारड़ा से सवाई छानी तिराहा पर रोही गढ़ीछानी में पहुंची तो हुण्डई आई- 20 कार नंबर एचआर- 20 एएन 5555 आती नजर आई.
यह भी पढ़ें:Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार