हनुमानगढ़.जिले की सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 403 ग्राम अफीम सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सदर पुलिस थाना प्रभारी लखविंदर सिंह के अनुसार बीकानेर रेंज के आईजी के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के तहत उन्होंने हनुमानगढ़ के गांव झंडा वाली से युवक को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःहनुमानगढ़ः पुलिस ने किया 50 लाख का डोडा पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार
वहीं, इस युवक के पास से 403 ग्राम अफीम भी बरामद हुई है. बता दें कि युवक का नाम सागर सोनी है, जो कि झंडा वाली गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपी से कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.
अफीम के साथ युवक गिरफ्तार फिलहाल पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि अफीम कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के हनुमानगढ़ जिले को ज्वाइन करने के बाद से ही नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है. उसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.