राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब बॉडी वार्न कैमरे की निगरानी में रहेगी हनुमानगढ की ट्रैफिक व्यवस्था, यातायात पुलिस कर्मियों को मिले 15 वार्न कैमरे - Hanumangarh traffic police

हनुमानगढ़ यातायत पुलिस धीरे-धीरे मॉडर्न होती जा रही है. जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए 15 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं. काफी लंबे समय से कैमरे लगवाने की प्रक्रिया चल रही थी.

Hanumangarh news, rajasthan news, हनुमानगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
यातायात पुलिस कर्मियों को मिले 15 वार्न कैमरे

By

Published : Mar 3, 2021, 4:07 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की यातायत पुलिस धीरे-धीरे मॉडर्न होती जा रही है. जहां, हनुमानगढ़ ट्रैफिक पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए चालान अधिकारियों को ई-चालान मशीनों के बाद 15 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं. बता दें कि हनुमानगढ़ में काफी समय से लंबित बॉडी वार्न कैमरे लगवाने की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है.

यातायात पुलिस कर्मियों को मिले 15 वार्न कैमरे

इन बॉडी वार्न कैमरों में ट्रैफिक पुलिस कर्मी और वाहन चालक की प्रत्येक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग होगी. साथ ही हर समय पुलिसकर्मी उच्चा धिकारियों की नजर में रहेंगे. वहीं, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और वाहन चालकों के बीच आए दिन विवाद की शिकायतें मिलती रहती हैं. ऐसी स्थिति में कैमरे की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए घटना की असलियत का पता लगाया जा सकेगा, कि गलती किसकी थी.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि अभी 15 बॉडी वार्न कैमरे मिले हैं. जिससे चालान के दौरान आने वाली समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगी. इन कैमरों को शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है. कैमरे को प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपने कंधे पर लगाए रखते हैं. इसके अलावा ये कैमरे ड्यूटी के दौरान चालू रहेंगे और इसको वे बंद और आसानी से वीडियो, ऑडियो क्लिप से छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं.

पढ़ें:घुड़सवारी का जुनून...घोड़ों को तंदरुस्त रखने के लिए खिलाते हैं बादाम, घी और दूध...'बाज' भी है बेजोड़

इस तकनीक से न केवल पुलिसकर्मियों को नागरिकों के प्रति अपने व्यवहार में सुधार करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे पुलिसकर्मी झूठे आरोपों से भी बच सकेंगे. साथ ही चालान काटते समय कोई विवाद की स्थिति आती है या किसी तरह की शिकायत आती है तो पुलिस अधीक्षक की अगुवाई वाली टीम मामले की जांच करेगी. बता दें कि कुछ समय पहले ही यातायात पुलिस को ई-चालान मशीने भी विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details