हनुमानगढ़. मंगलवार को शहर में ट्रैफिक पुलिस गुलाब का फूल देते हुए वाहन चालकों से कहती नजर आई कि हेलमेट आप की सुरक्षा के लिए है न कि कोई बोझ है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हनुमानगढ़ के स्वयं सहायता समूह के सहयोग से बिना हेलमेट वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें समझाया गया है कि हेलमेट लगाना नियम तो है ही साथ ही उनके जीवन का रक्षाचक्र भी है.
ट्रैफिक जवान मदनलाल का कहना है कि आर्यन ग्रुप द्वारा एक सुझाव दिया गया कि ट्रैफिक नियम पालन न करने वालों को एक बार गांधीवादी तरीके से समझाया जाए जिस पर आज रोडवेज डिप्पो के सामने बिना हेलमेट वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर इन्हें समझाया गया और हेलमेट लगाने की अपील की गई, गुलाब का फूल देकर उनसे वादा लिया गया कि आगे से वे बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे.