हनुमानगढ़.2 दिन पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले मामले में नया मोड़ आया है. मृतक के परिवारजनों ने पुलिस थाने में एक सुसाइड नोट पेश किया है. जिससे पता चलता है कि पैसों के लेनदेन के मामले के चलते ही उनके पिता ने आत्महत्या की है. इसलिए परिजनों ने प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
17 मार्च को हनुमानगढ़ टाउन के 6 नंबर चुंगी के पास रेलवे लाइन के आगे कूदकर अर्जुन राम नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या के 2 दिन बाद गुरुवार को परिवारजनों ने टाउन थाने पहुंचकर एक सुसाइड नोट पेश किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि प्रदीप शर्मा नाम के होटल मालिक द्वारा उनके पिता को प्रताड़ित किया गया है. उनके साथ 26 हजार रुपये का लेनदेन था, जबकि 20 हजार रुपये दे दिए गए हैं, लेकिन 6 हजार रुपये के लिए उनके पिता को काफी प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.