राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ पुलिस लाइन में 44वीं बीकानेर रेंज खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज - bikaner sports meet

हनुमानगढ़ पुलिस लाइन में मंगलवार को 44वीं बीकानेर रेंज खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया.यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी.जिसमें विभिन्न खेलों केआयोजन करवाये जायेंगे.

हनुमानगढ़ पुलिस लाइन 44वीं बीकानेर रेंज खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Jun 11, 2019, 1:31 PM IST

हनुमानगढ़. हर साल पुलिस के लिए आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता इस बार हनुमानगढ़ जिले में आयोजित की गई. बीकानेर संभाग के चारों जिलें के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा को खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गयी.

हनुमानगढ़ पुलिस लाइन 44वीं बीकानेर रेंज खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

उसके बाद विधिवत रूप से खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. 3 दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में करीब 350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जो कि अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और इन प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, जूडो इत्यादि आयोजित करवाये जा रहे हैं.

सबसे पहले उद्घाटन मैच चूरू और हनुमानगढ़ जिले की कबड्डी टीमों के बीच में शुरू किया गया. पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा का कहना है कि इस तरह के खेलों से पुलिस जवानों में एक टीम की भावना बनती है और खेलों से मानसिक तनाव भी दूर होता है. ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों और जवानों के लिए काफी जरूरी है.

खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि चारों जिलों के करीब 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इन खेलों से मानसिक शारिरिक विकास होता ही है और आज के भागदौड़ के समय में खेलकूद प्रतियोगिताएं काफी आवश्यक भी हैं. खेलकूद प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन के अलावा राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही है.

आगे उन्होनें बताया कि इन खेलों में जीतने वाले खिलाड़ियों की एक अलग टीम बनाई जाएगी. हालांकि सभी जिलों की टीमें काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं. कबड्डी की टीमों में हनुमानगढ़ और चूरू जिले की टीम में काफी मजबूत स्थिति में है और उन्हें खेलकूद प्रतियोगिता में मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details