राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: एक्शन में पुलिस, लॉकडाउन के चलते सैकड़ों वाहन किए सीज - hanumangarh police action mood

कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. बता दें कि हनुमानगढ़ में लॉकडाउन के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली भी काफी सख्त हो चुकी है. पुलिस अब एक्शन मूड में दिखाई दे रही है. पुलिस ने लॉकडाउन के चलते सैकड़ों वाहनों को सीज किया है. साथ ही चालान भी किए हैं.

corona virus, rajasthan news, hanumangarh police action mood
लॉकडाउन के चलते सैकड़ों वाहन सीज

By

Published : Apr 7, 2020, 6:53 PM IST

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लोगों को कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन फिर भी लोग घरों में रुक नहीं रहे हैं और सड़कों पर निकल रहे हैं. जिसके चलते पुलिस भी सख्त हो रही है. हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने लॉकडाउन के चलते काफी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है.

बता दें कि अभी तक पुलिस की ओर से 184 वाहनों को सीज किया जा चुका है. साथ ही 210 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं. वहीं 151 के तहत 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इस दौरान शराब के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

लॉकडाउन के चलते सैकड़ों वाहन सीज

जंक्शन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के अनुसार जो लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. ड्रोन की माध्यम से कॉलोनी के अंदर जाकर भी निगरानी की जा रही है और जो लोग सड़कों पर निकल रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. हालांकि कई बार समझाइश की जा चुकी है, लेकिन लोगों को समझ नहीं रहे हैं. जिसके चलते पुलिस को अब सख्त होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत

पुलिस के अनुसार काफी दिनों बाद अब बैंक खुले हैं. जिसके चलते लोगों की कुछ भीड़ सड़कों पर आ रही है, लेकिन उनके लिए भी अब बंदोबस्त किए जा रहे हैं. हर बैंक के आगे एक पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई जा रही है, ताकि ज्यादा भीड़ ना हो और वह दूरी बनाकर खड़े रहें. जिससे कि कोरोना वायरस की महामारी से लड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details