हनुमानगढ़.जिले की सदर थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम के सहयोग से ट्रक में (police caught liquor worth 45 lakh rupees) पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब 45 लाख रुपए की शराब पकड़ी है.
पुलिस ने पकड़ी 45 लाख रुपए की शराब, पंजाब से गुजरात लेकर जा रहे थे - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज
हनुमानगढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम के (police caught liquor worth 45 lakh rupees) साथ कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपए की शराब पकड़ी है. ये शराब ट्रक के जरिए पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी.
सदर थाना अधिकारी लखबीर गिल ने बताया कि पुलिस ने डबलीराठान टोल नाका के पास कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक डूंगरा राम को गिरफ्तार किया. साथ ही ट्रक में लकड़ी की गट्टीयों के नीचे छुपा कर रखी गई पंजाब निर्मित 480 पेटी शराब बरामद की है. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने शराब को पंजाब से गुजरात ले जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ट्रक चालक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. वहीं ट्रक चालक से मुख्य तस्करों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. गुजरात में शराब किसको डिलीवरी की जानी थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ेंःबहरोड़ आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार