राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः पुलिस ने किया 50 लाख का डोडा पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार - Hanumangarh Police News

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल डोडा पोस्त सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जब्त की गई डोडा पोस्त के बाजार की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. उधर पुलिस गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हनुमानगढ़ पुलिस कार्रवाई, Hanumangarh police action

By

Published : Oct 10, 2019, 9:25 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस नशे की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है. बता दें कि पुलिस ने अभियान के तहत मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल डोडा पोस्त सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जब्त की गई 10 क्विंटल डोडा पोस्त के बाजार की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

50 लाख के डोडा पोस्त सहित 2 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बताया कि पुलिस को लगातार नशे की तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत रात्रि को जब गस्त हनुमानगढ़ जंक्शन के एलआईसी ऑफिस के पास पहुंची तो अंबेडकर सर्किल हनुमानगढ़ जंक्शन की तरफ से अचानक से तेज गति का एक 14 चक्का ट्रक तिलक सर्किल की तरफ जा रहा था. उन्होंने बताया कि इसके चालक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक की गति और बढ़ा दी.

पढ़ें- एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रीको सेक्शन अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

राशि डोगरा ने बताया कि पुलिस को शक होने के कारण ट्रक का पीछा करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष हनुमानगढ़ जंक्शन के सामने ट्रक को रुकवा कर पुलिस ने जांच की. वहीं, जांच में ट्रक के अंदर करीब 40 गट्टे थे, जिनमें 10 क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें एक मुलजिम मंगतराम, ऐलनाबाद जिले के आर्मी पुलिस थाना के अंतर्गत गांव का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी मलकीत सिंह, इलाहाबाद का रहने वाला है.

वहीं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और ट्रक को भी सीज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पहले से इनके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं है. राशि डोगरा ने बताया कि इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details