राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: सरपंच पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता - panchayat news

हनुमानढ़ में छेड़छाड़ मामले में पीड़िता और ग्रामीणों की मांग पर मामले के जांच अधिकारी को बदल दिया गया है. वहीं एसपी ने आरोपी सरपंच पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

By

Published : Aug 7, 2019, 8:29 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में छेड़छाड़ मामले में एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है. एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. महिला ने एसपी से मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, कुछ दिन पूर्व हनुमानगढ़ की एक ग्राम पंचायत निवासी महिला ने वहां के सरपंच पर मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. 28 जुलाई 2019 को उसने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. मामला दर्ज हुए एक सप्ताह अधिक समय बीत चुका है लेकिन आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पीड़िता ग्रामीणों को साथ बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची. जहां उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के साथ ही संगठन अभियान से वसुंधरा की दूरी बनी चर्चा का विषय

वहीं पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता और ग्रामीणों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों की मांग पर मामले के जांच अधिकारी को भी बदल दिया गया है. अब मामले की जांच संगरिया के थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details