राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में सास और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - पत्नी और सास की हत्या

रविवार रात को हनुमानगढ़ के गढ़ी छानी गांव में अपनी पत्नी और सास की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विनोद जाट नामक युवक ने शराब के नशे में अपनी सास और पत्नी की रॉड के वार से निर्मम हत्या कर दी थी.

hanumangarh news, police arrested, हनुमानगढ़ न्यूज, बर्बर हत्या

By

Published : Sep 18, 2019, 10:49 AM IST

हनुमानगढ़.आपसी मनमुटाव को लेकर अपनी पत्नी और सास की हत्या करने वाले आरोपी विनोद उर्फ बलजीत जो हरियाणा के सिरसा जिले के जाखोद खेड़ा गांव का रहने वाला था. बता दें कि उसने दो रविवार रात को अपने ससुराल गढ़ी छानी पहुंचकर पत्नी पुष्पा और सास संजना की निर्मम हत्या कर दी थी.

नशे में सास और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया. घटना वाले दिन विनोद ने शराब के नशे में अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी और सास के सिर में रॉड से वार किए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहां से वह अपनी ढाई साल की एक बेटी को साथ ले गया और डेढ़ माह की बेटी को वहीं छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें- जयपुर में मीडिया, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

बच्ची के चीखने की आवाज से जब पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो घर में मां बेटी के शव पड़े थे. वहीं हत्यारे विनोद ने इस घटना की सूचना अपने ताऊ को दी अपने परिवार को दी. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाया. पुलिस के अनुसार हत्यारे को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसको रिमांड पर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अजमेर की कृषि मंडी में मूंग के भाव को लेकर किसानों का हंगामा, व्यापारियों से मारपीट

वहीं भादरा के डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि इस घटना से गांव गढ़ी छानी में सनसनी फैल गई थी. लोगों का कहना था कि विनोद अक्सर अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था. जिससे तंग आकर वह अपनी मां के पास आकर रहने लगी थी. विनोद को शराब छुड़ाने के लिए उसके परिवार ने नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा था, लेकिन उसकी शराब नहीं छूट पाई और उसने शराब के नशे में ही अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी थी और एक पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया. फिलहाल हत्यारा सलाखों के पीछे हैं, लेकिन उसकी दो मासूम बेटियों का अब क्या होगा यह सवाल अभी भी बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details