हनुमानगढ़.खेतों में पराली जलाने पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 9 किसानों पर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के मामले में एक लाख रूपए का जुर्माना वसूला है. हनुमानगढ़ प्रथम ऐसा जिला है, जहां पराली जलाने पर जुर्माना किसानो से जुर्माना वसूला गया है. हनुमागढ़ डीएम जाकिर हुसैन द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड के निर्देश पर हनुमानगढ़ तहसील के कुल 9 किसानों पर पराली जलाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है. 9 में से 6 किसान ऐसे हैं, जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन होने पर 15 हजार का और 2 किसानों पर 2 एकड़ से कम जमीन होने पर ढाई-ढाई हजार और एक किसान पर 2 से 5 एकड़ के बीच जमीन होने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है.
इसी के साथ अधिकारियों ने ये जुर्माना राशी 7 दिन के भीतर राज कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. सात दिन में जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर किसानों से जुर्माने पर जुर्माना वसूल भी किया जाएगा. जिले में पिछले साल 560 जगहों पर पराली जलाई गई थी, जिसका सैटेलाइट के जरिए पता लगाया गया. इस बार भी सैटेलाइट के जरिए जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी की जा रही है. साथ ही अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, अगर कहीं भी पराली जलाने की घटनाएं होती हैं, तो संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
जिले के सभी सभी एसडीएम अधिकारियों को भी जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपनी तहसील में पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाते हुए पराली जलाने वाले खेत के मालिकों पर जुर्माना लगाएं. वहीं हनुमानगढ़ एसडीएम कपिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 किसानों पर तो जुर्माना लगाया ही गया है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
खास बात ये है कि पराली जलाने के समाधान के लिए प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा प्रयास करते हुए. जिले में 7 सुपर सीड इसे हैप्पी सीड के नाम से भी जाना जाता है, जिसको क्षेत्र के किसानों के लिए मंगवाई गई है, जो पराली को जड़ो तक तो काटती ही है. साथ ही जमीन को उर्वरक भी बनाती है. अन्य कई फायदे भी है, इन मशीनों के जिले में कुल 7 सुपर सीडर मशीनें, 80 प्रतिशत अनुदान से प्रस्तावित हुई है, जिसमें 5 मशीनें वितरित कर दी गई है. बाकी की जैसे-जैसे मांग होगी. वैसे-वैसे मशीनें किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी.