राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खराब पोषाहार वितरण मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई - हनुमानगढ़ में खराब पोषाहार वितरण

हनुमानगढ़ में बच्चों, गर्भवती महिलाओं को खराब व एक्सपायरी डेट वाला पोषाहार वितरित करने की खबर ईटीवी भारत द्वारा प्रसारित करने के बाद हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कार्रवाई की है.

expiry date nutritional distribution, poor nutritional distribution in Hanumangarh
खराब पोषाहार वितरण मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई

By

Published : May 7, 2021, 8:12 AM IST

हनुमानगढ़.ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हनुमानगढ में देखने को मिला है. गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कीड़ों व एक्सपायरी तारीख के पोषाहार वितरण की खबर प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सबंधित अधिकारियों व कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही अधिकारी जांच के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे.

खराब पोषाहार का वितरण

बता दें कि जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 17 बीके आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को खराब व एक्सपायरी डेट की दाल वितरण की खबर प्रमुखता से प्रसारित होने के बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने हाल ही में आपूर्ति की गई चना दाल की जांच के निर्देश दिए है. जिस पर महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय के आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड नं. 17 बी की शिकायत की जांच की गई.

पढ़ें-जहां पर नजर आया करते थे लाखों नमाजी, वहां दूसरी बार रहेगी खामोशी

जांच में आंगनबाड़ी केन्द्र पर 525 किग्रा चना दाल खराब व अवधि पार पाई गई. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में आपूर्ति की गई 95637 किग्रा में से 25138 किग्रा दाल अवधिपार व खराब पाई गई है. जिसके आंगनबाड़ी केन्द्रों से वापस उठाव हेतु संबंधित को तुरन्त निर्देशित कर दिया गया है. प्रकरण में दोषी अधिकारी एंव कार्मिकों पर कार्रवाई हेतु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के महाप्रबंधक को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा गया है.

एक्सपायरी डेट वाला पोषाहार

जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी आपूर्ति अवधिपार खराब नहीं होने की सुनिश्चितता करने के लिए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, महिला पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केन्द्र पर पूरक पोषाहार की आपूर्ति लेने से पूर्व ही गुणवत्ता की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. पोषाहार गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की स्थिति में किसी भी हाल में आपूर्ति न लेने के लिए भी निर्देशित किया गया है. जांच में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी व रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक विनोद कुमार ढाल भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details