राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग की - Health Minister gave assurance

हनुमानगढ़ में कांग्रेस विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र ही ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र,  ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग की, Demand for Congress MLAs and BJP District President,  Letter written to Chief Minister and Health Minister
कांग्रेस विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष की मांग

By

Published : May 8, 2021, 10:39 PM IST

हनुमानगढ़. विधायक चौ. विनोद कुमार एवं नोहर विधायक अमित चचाण ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर और दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री से बात करते हुए लिक्विड ऑक्सीजन की जिले को सीधी आपूर्ति के लिए आग्रह किया है. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र निदान का आश्वासन दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए उनसे मांग की है कि हनुमानगढ़ स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग प्लांट को अति शीघ्र अनुमति दी जाए.

पढ़ें:CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग

पत्र में जिला अध्यक्ष बलवीर विश्नोई ने लिखा कि वर्तमान में करोना वैश्विक महामारी में हनुमानगढ़ में ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता है जबकि यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग नहीं हो पाती है जिस वजह से भादरा सहित दूरदराज के इलाकों से सिलेंडर रिफिलिंग के लिए श्रीगंगानगर जाना पड़ता है जो कि लगभग 200 किलोमीटर दूर है. अभी हनुमानगढ़ क्षेत्र में एक व्यवसायी द्वारा एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग प्लांट लगाया गया है जिसकी क्षमता 2000 सिलेंडर रिफिलिंग की है. पत्र में जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए हनुमानगढ़ में नव स्थापित ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट को अति शीघ्र मंजूरी दी जावे ताकि हनुमानगढ़ क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों में जल्दी से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके और जनता की जान बचाई जा सके.

प्लांट से ये होंगे फायदे

हाल ही 1 करोड़ की लागत से 20000 लिक्विड गैस क्षमता वाला जिले का पहला निजी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुका है जिससे 2000 सिलेंडरों में गैस भरी जा सकेगी, अमूमन प्लांट में 15 से 16 हजार लीटर की क्षमता होती है. इस तरह 1 घण्टे 40 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे. इससे जिला अस्पताल प्रशासन को सस्ती दर पर ऑक्सीजन उपलब्ध होगी,मरीजो को शीघ्र ऑक्सीजन मिल सकेगी और प्रशासन व अस्पताल प्रशासन को रिफलिंग के लिए 300 किलोमीटर दूर बीकानेर, श्रीगंगानगर का सफर भी तय नही करना पड़ेगा. प्लांट मालिक का कहना है कि इस बाबत जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा गया है व अब सरकार की ओर से जारी लिक्विड गैस आपूर्ति कोटे का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details