हनुमानगढ़.टाउन के एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज राज्य सरकार के तय मापदंडों के अनुसार नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों के बाद कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अधिग्रहण किया गया है. इन्हीं अधिकृत अस्पतालों में हनुमानगढ़ टाउन में स्थित हिसारिया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भी एक है.
पढ़ें:सांसद रंजीता कोली ने किया खुलासा, आखिर कैसे घटाया भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा...
जांच में खुलासा हुआ है कि ये निजी अस्पताल कोविड के भर्ती मरीजों के परिजनों को शुल्क के नाम पर लूट रहा था. इस अस्पताल में काफी संख्या में कोरोना मरीज भर्ती हैं. वहीं, जांच अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और मरीजों के परिजनों से व्यस्थाओं के बारे में जानकारी ली. अधिकतर परिजनों ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन और दवाइयों तक कि व्यवस्था अपने स्तर पर ही करनी पड़ रही है. नर्सिंग स्टाफ भी उनकी केयर तक समुचित तरीके से नहीं करता है.