राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: शुल्क के नाम पर कोविड मरीजों के परिजनों को लूट रहा था निजी अस्पताल, जिला कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश

हनुमानगढ़ टाउन के एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज राज्य सरकार के तय मापदंडों के अनुसार नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि ये निजी अस्पताल कोविड के भर्ती मरीजों के परिजनों को शुल्क के नाम पर लूट रहा था. इस अस्पताल में काफी संख्या में कोरोना मरीज भर्ती हैं.

Hanumangarh News, covid-19 patients treatment, मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, जिला कलेक्टर का आदेश
हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर ने दिए निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

By

Published : May 26, 2021, 7:54 AM IST

हनुमानगढ़.टाउन के एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज राज्य सरकार के तय मापदंडों के अनुसार नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों के बाद कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अधिग्रहण किया गया है. इन्हीं अधिकृत अस्पतालों में हनुमानगढ़ टाउन में स्थित हिसारिया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भी एक है.

पढ़ें:सांसद रंजीता कोली ने किया खुलासा, आखिर कैसे घटाया भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा...

जांच में खुलासा हुआ है कि ये निजी अस्पताल कोविड के भर्ती मरीजों के परिजनों को शुल्क के नाम पर लूट रहा था. इस अस्पताल में काफी संख्या में कोरोना मरीज भर्ती हैं. वहीं, जांच अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और मरीजों के परिजनों से व्यस्थाओं के बारे में जानकारी ली. अधिकतर परिजनों ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन और दवाइयों तक कि व्यवस्था अपने स्तर पर ही करनी पड़ रही है. नर्सिंग स्टाफ भी उनकी केयर तक समुचित तरीके से नहीं करता है.

हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर ने दिए निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

पढ़ें:जयपुर ग्रेटर निगम की फायर समिति की बैठक, प्रशिक्षण केंद्र और उपकरण स्टोर खोलने जैसे प्रस्तावों पर होगी चर्चा

साथ ही परिजनों बताया कि अस्पताल प्रशासन दैनिक जांच तक का चार्ज तक वसूल रहा है. वहीं, जांच में ये भी सामने आया कि अस्पताल की ओर से राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के उपचार दरों की तय लिस्ट ना तो अस्पताल में चस्पा की गई है और ना ही मरीजों के परिजनों की इसकी भर्ती करते समय जानकारी दी गई. जांच रिपोर्ट के आंकलन के बाद जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि सरकार की ओर से जो निजी अस्पताल अधिकृत किए गए हैं. उनके लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार दवाइयां और जांच दर निर्धारित है. इसके अलावा अस्पताल कोई भी चार्ज नहीं वसूल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details