हनुमानगढ़ः विगत दिनों के सामान्य मौसम के बाद बुधवार को एक बार फिर शहर के मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दिया. एकाएक शहर में तेज हवाओं के सक्रिय होने के चलते अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
वहीं ओलावृष्टि के साथ आए अंधड़ ने अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी. किसानों की फसलें अभी भी धान मंडी में पड़ी हुई है. वहीं नरमा और कपास की फसल इस ओलावृष्टि से खराब हो सकती है. ओलावृष्टि के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.