राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का उपवास - कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां

कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार को राज्य भर के अंदर भाजपा द्वारा उपवास प्रदर्शन किया गया. वहीं हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप के अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उपवास रक्त विरोध प्रदर्शन किया.

BJP fasts against anti-people policies of Congress government, hanumangarh news, हनुमानगढ़ न्यूज
कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का उपवास

By

Published : Dec 16, 2019, 9:25 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में सोमवार को भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ उपवास रख जमकर नारेबाजी की. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि गहलोत सरकार 1 साल से लोगों को सिर्फ झांसा दे रही है. कर्ज माफी से लेकर बेरोजगारी भत्ता आदि तक सरकार ने सब को ठगा ही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. सरकार के प्रतिनिधि बदमाशों को प्रोत्साहन दे रहे हैं. इससे आने वाले समय में राज्य की स्थिति और बदतर हो जाएगी.

कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का उपवास

वहीं भाजपा को राज्य बचाने की चिंता है इसलिए आज राज्य भर में कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सरकार अपने दायित्वों को समझे और उचित तरीके से हर वर्ग को राहत देने का प्रयास करें. वहीं उनहोंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा चुपचाप नहीं बैठेगी, बल्कि बड़े स्तर पर आंदोलन का आगाज करेगी.

पढ़ेंःहनुमानगढ़ः शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के विरोध में धरने पर बैठा राजस्थान सहकारी समिति संघ

बता दें कि जिला अध्यक्ष बलबीर विश्नोई ने कहा कि सरकार ने जो किसानों से वादा किया था कि कर्ज माफी की जाएगी आज तक नहीं की है और जिससे साफ है कि सरकार किसान विरोधी है ना कि किसान हितेषी. वहीं उपवास विरोध प्रदर्शन में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप सहित कई बड़े नेता भी इस उपवास प्रदर्शन में पहुंचे और आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर अपने वादों पर खरा नहीं उतरती है तो भाजपा बड़े स्तर पर आंदोलन चलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details