राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में नहीं होंगे भाजपा कार्यकारिणी के चुनाव, बैठक में फैसला - Hanumangarh BJP executive meeting

हनुमानगढ़ भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय जाट भवन में आयोजित की गई. बैठक में सदस्यों को नए सदस्य बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.

meeting bjp in hanumangarh , भाजपा कार्यकारिणी हनुमानगढ़,

By

Published : Sep 9, 2019, 5:29 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया. बैठक में भाजपा के दो विधायक मौजूद रहे. साथ ही भाजपा के चुनाव अधिकारी भी इस मौके पर पहुंचे. इस बैठक में सदस्यों को नए सदस्य बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.

हनुमानगढ़ में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक

जिलाध्यक्ष के अनुसार इस बार भी कार्यकारिणी की संरचना तैयार कर रहे हैं और चुनाव के माध्यम से नए-पुराने कार्यकर्ताओं को संगठन में लिया जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा.

भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यालय के जाट भवन में आयोजित की गई. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर विश्नोई, भाजपा के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर राम प्रसाद सहित जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक का मुद्दा था की कार्यकारिणी के जो चुनाव होने थे वे अब नहीं करवाए जाएंगे बल्कि संरचना के आधार पर नई कार्यकारिणी तैयार की जाएगी.

पढ़ें:किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार जो पुराने कार्यकर्ता हैं उनको पद दिया जाएगा. साथ ही आने वाले समय में विधानसभा मंडल के चुनाव होने हैं. चुनावों के लिए अलग-अलग ड्यूटी दी गई है और भाजपा के सदस्य बनाने के लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाए हैं. ऐसे में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है. साथ ही ओर नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अलग-अलग ड्यूटी सभी कार्यकर्ताओं को दी गई है.

इस बैठक में जिलेभर के कार्यकर्ता मौजूद रहे. संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही पार्टी की कार्यनीति पर भी चर्चा की गई. पार्टी को मजबूत बनाने वाले एजेंडे पर भी चर्चा की गई. संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया की पार्टी को मजबूत बनाना है. संगठन के पदाधिकारियों ने अलग-अलग सदस्यों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details