हनुमानगढ़. जिला प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है. अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है साथ ही अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा रही है. इसके लिए प्रभारी मंत्री भी हनुमानगढ़ का दौरा कर चुके हैं.
हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक ली गई और उन्हें अलग-अलग ड्यूटी दी गई. वहीं जिला कलेक्टर के अनुसार इस बार महात्मा गांधी जयंती को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. जिसके तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी और ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो महात्मा गांधी की जीवनी से जुड़े होंगे. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के अनुसार उन्होंने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया है कि 150वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई जाए.