राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Hanumangarh Administration news

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार इस बार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती राज्य भर में धूमधाम से मनाई जाएगी. जिसके लिए प्रत्येक जिले में विशेष रूप से टीमें लगाई गई है.

150वीं गांधी जयंती , 150th Gandhi Jayanti

By

Published : Aug 27, 2019, 8:01 PM IST

हनुमानगढ़. जिला प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है. अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है साथ ही अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा रही है. इसके लिए प्रभारी मंत्री भी हनुमानगढ़ का दौरा कर चुके हैं.

गांधी जयंती की तैयारी में जुटा प्रशासन

हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक ली गई और उन्हें अलग-अलग ड्यूटी दी गई. वहीं जिला कलेक्टर के अनुसार इस बार महात्मा गांधी जयंती को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. जिसके तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी और ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो महात्मा गांधी की जीवनी से जुड़े होंगे. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के अनुसार उन्होंने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया है कि 150वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई जाए.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः नेत्रहीन प्रत्याशी के इस हौसले को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

वहीं इस जयंती कार्यक्रम के लिए हनुमानगढ़ में लगाए गए संयोजक तरुण विजय ने बताया कि उन्होंने इस जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है और जो कार्य बाकी रह गए हैं उनके लिए मीटिंग कर उन्हें निर्देशित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है और सभी सरकारी और निजी महकमों के अधिकारियों कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details