हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ टाउन में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का चुनाव रविवार को होना है, लेकिन चुनावों से पहले ही टेंडर प्रक्रिया के तहत किए मतदान में एक गुट ने दूसरे गुट पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
हनुमानगढ टाउन में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव निश्चित किया गया है. इससे पूर्व शनिवार को टाउन कार्यलय में टेंडर वोटिंग प्रक्रिया चल रही थी. इस पर अध्यक्ष पद के दावेदार आशीष हिसारिया गुट ने दूसरे गुट पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि अध्यक्ष पद के दावेदार रामलाल के समर्थकों ने एक आढ़ती के नाम पर फर्जी वोट डाल दिया. जबकि वह मतदाता इस समय जयपुर प्रवास में है. हंगामा बढ़ता देख निर्वाचन अधिकारी मनजिंदर लेघा ने मतदान निरस्त कर दिया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.