हनुमानगढ़. जिला एसीबी की टीम ने गुरुवार को सहायक अभियंता राजेंद्र सिला को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने यह कार्रवाई पूर्व सरपंच दयाराम की शिकायत पर की. फिलहाल टीम मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत राजेंद्र सिला ने पूर्व सरपंच दयाराम से एमबी बुक पर हस्ताक्षर करने की एवज में 80 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. दयाराम की पंचायत समिति से 80 लाख की राशि बकाया थी, जिस पर सहायक अभियंता राजेंद्र सिला ने 1 प्रतिशत के हिसाब से 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इस पर परिवादी ने हनुमानगढ़ एसीबी में शिकायत दी.