राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में हड्डा रोड़ी की समस्या बनी परेशानी का कारण - shelendra godara hanumangarh

हनुमानगढ़ में हड्डा रोड़ी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने नगर प्रशासन को ज्ञापन दिया. जिसके बाद नगर परिषद ने जमीन उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर समस्या को सुलझाने में असमर्थता जताई है.

hadda rori problem hanumangarh, हड्डा रोड़ी की समस्या, cause of trouble in hanumangarh, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़

By

Published : Sep 10, 2019, 10:51 AM IST

हनुमानगढ़.जंक्शन की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हड्डा रोड़ी की समस्या से लोगों को निजात मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. इस समस्या को लेकर अब नगर परिषद प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा उन्हें जगह उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक यह समस्या यूं ही बनी रहेगी. उनके पास कोई समाधान नहीं है.

हनुमानगढ़ में हड्डा रोड़ी की समस्या

वहीं बाईपास पर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लंबे समय से हड्डा रोड़ी की समस्या बनी हुई है. इस बाबत लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन दिए हैं. वहीं लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी जिसके बाद प्रशासन ने खोला फार्म स्थित वन विभाग में इस हड्डा रोड़ी को शिफ्ट करने के आदेश दिए. लेकिन वन विभाग ने वहां हड्डा रोड़ी शिफ्ट करने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि यहां पर हड्डा रोड़ी शिफ्ट नहीं की जा सकती है. अब नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि जब तक उनके पास जगह उपलब्ध नहीं होगी, तब तक वह हड्डा रोड़ी को कहीं शिफ्ट नहीं कर सकते हैं. इस समस्या का उनके पास कोई समाधान नहीं है.

यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़ः अवैध रूप से शराब पिला रहे होटल संचालक सहित 67 शराबी गिरफ्तार

नगर परिषद के आयुक्त शेलेन्द्र गोदारा के अनुसार उन्होंने जिला प्रशासन को अवगत जरूर करवाया है और जब तक भूमि उपलब्ध नहीं करवा देते तब तक यह समस्या ज्यों की त्यों रहेगी. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक भूमि उपलब्ध करवाता है. कब लोगों को इस समस्या से निजात मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details