हनुमानगढ़. प्रदूषित पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से शुरू की गई ईटीवी भारत की मुहिम लगातार जारी है. इस मुहिम के तहत हनुमानगढ़ के वाइब्रेंट कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राएं भी जुड़े हैं उन्होंने संकल्प लिया है कि वे इस मुहिम से जुड़ कर दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे. मौजूदा हालात में हमारा पर्यावरण इतना प्रदूषित हो चुका है कि कई जगह पर तो सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषित वायु के चलते हमारा पर्यावरण पूरी तरह से दूषित होने लग रहा है. इसकी चिंता देखते हुए ईटीवी भारत ने मुहिम शुरू की है हरा भरा राजस्थान ग्रीन इंडिया इस मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं जिससे कि पर्यावरण हरा-भरा हो सके.
हरा भरा राजस्थान: हनुमानगढ़ में छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प क्योंकि पेड़ है तो हम सब हैं जितने अधिक पेड़ होंगे उतना शुद्ध हमारा पर्यावरण होगा ज्यादा पेड़ों से बरसात होगी जो भूजल नीचे जा रहा है, वह ऊपर आ सकेगा पेड़ों के कारण पशु पक्षियों को भी उनका भोजन मिल सकेगा और हम स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे इस मुहिम के तहत हनुमानगढ़ के कई संगठन भी जुड़े हैं. इसी कड़ी में हनुमानगढ़ जंक्शन से एक निजी कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राएं भी इस मुहिम से जुड़े हैं और उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे.
पर्यावरण को बचाने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम सफल होती नजर आ रही है लोग जागरूक हो रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग मुहिम से जुड़ रहे हैं इससे पेड़ पौधे अधिक लगेंगे और कहीं ना कहीं पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी ईटीवी भारत की मुहिम लगातार जारी रहेगी.