राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : पूरे शहर का कचरा मुख्य सड़कों पर, नगर परिषद नहीं कर पाया 5 दिन में भी कचारा निष्पादन - डंपिंग यार्ड न्यूज

हनुमानगढ़ के अबोहर बाईपास पर पिछले 5 दिनों से कचरे से हालात खराब हो चुके हैं. बाईपास पर कई दिनों से पूरे शहर का कचरा मुख्य सड़क पर डाला जा रहा है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन 5 दिनों से कचरा निष्पादन में लगा हुआ है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है.

पूरे शहर का कचरा मुख्य सड़कों पर

By

Published : Aug 5, 2019, 11:47 AM IST

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय के अबोहर बाईपास पर पिछले 5 दिनों से हालात बद से बदतर हो चुके हैं. पूरे शहर का कचरा मुख्य सड़कों पर डाला जा रहा है. जिससे आसपास के लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. पास ही में जो डिस्ट्रिक्ट पार्क बनाया गया है उसके अंदर भी इतनी बदबू हो गई है कि लोग वहां जाने से भी गुरेज कर रहे हैं. हालांकि नगर परिषद प्रशासन 5 दिनों से कचरा निष्पादन में लगा हुआ है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है.

पूरे शहर का कचरा मुख्य सड़कों पर

पढ़ें- मॉब लिंचिंग से जुड़े विधेयक सहित दो विधायक आज होंगे विधानसभा में पारित

पिछले 2 दिनों से आई बरसात के चलते जो अब हर बाईपास पर डंपिंग यार्ड बनाया हुआ था उसके अंदर कचरे की ट्राली या अन्य साधन नहीं पहुंच सकते. क्योंकि वहां दलदल बन चुका है. इसलिए पूरे शहर का कचरा मुख्य सड़कों पर ही डाला जा रहा है. जिससे वहां गंदगी फैली हुई है और बरसात के कारण कचरे से बदबू फैल रही है. मक्खी मच्छर इतने अधिक हो गए हैं कि वहां 1 मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा है.

पढ़ें- JK LIVE: PM आवास पर कैबिनेट बैठक खत्म, संसद में बयान दे सकते हैं शाह

लोगों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन ने डंपिंग यार्ड की पहले सुध नहीं ली. इसके चलते यह हालात हुए हैं अगर बरसात के मौसम को देखते हुए डंपिंग यार्ड के हालात को सुधारते तो कचरा बाहर सड़कों पर नहीं डालना पड़ता. अब पार्क में भी नहीं जा सकते वहां बदबू ही बदबू फैली हुई है.


मौके के हालात देखने पहुंचे नगर परिषद आयुक्त को भी वहां गंदगी का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपना बचाव मुंह पर रुमाल रखकर किया. नगर परिषद आयुक्त शैलेंद्र गोदारा का कहना है कि पिछले 5 दिनों से इस कचरे के निष्पादन में लगे हुए हैं और जल्द ही इसका निष्पादन कर दिया जाएगा.

गंदगी के कारण आसपास की कॉलोनी के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि अगर नगर परिषद प्रशासन मानसून को देखते हुए डंपिंग यार्ड की सुध ले लेता तो यह हालात नहीं बनते वहां के बंदोबस्त किए जा सकते थे और कचरा वाहन अंदर जा सकता था. लेकिन, इसे नगर परिषद की अनदेखी ही कहेंगे कि डंपिंग यार्ड का सुधार नहीं किया गया और अब इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details