हनुमानगढ़. ईटीवी भारत की आजादी कालापानी से चलाई गई मुहिम का बड़ा असर हुआ है. इस असर के चलते पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की मदद से 650 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब के बुड्ढा नाला को स्वच्छ किया जाएगा, जिससे घरों में दूषित और जहरीला पानी पहुंच रहा था.
आजादी 'काले पानी' से मुहिम का असर जी हां पंजाब के कल कारखानों और बुड्ढा नाला से लगातार लहरों में दूषित पानी पहुंच रहा है. इस दूषित और जहरीले पानी के कारण कई गंभीर बीमारियों का सामना राजस्थान ही नहीं पंजाब के आसपास इलाकों में भी लोगों को भुगतना पड़ा. हनुमानगढ़ में भी इसके लिए एक मुहिम शुरू की गई थी. साथ ही लोगों ने संघर्ष समिति बनाई थी.
यहां तक कि हनुमानगढ़ की कुछ लोगों ने मामले को ग्रीन ट्रिब्यूनल में भी लेकर गए. जिससे पंजाब सरकार को करीब 50 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया था. वहीं ईटीवी भारत ने काला पानी से आजादी नाम के एक मुहिम शुरू की और इस मुहिम का बहुत बड़ा असर हुआ है कि यहां के लोगों ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही कहा है कि ईटीवी भारत की वजह से ही सरकारों पर दबाव बना और आज उम्मीद जगी है कि नेहरू में दूषित पानी नहीं आ पाएगा.
पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला
निश्चित तौर पर ईटीवी भारत की मुहिम कालापानी से आजादी का बहुत बड़ा असर दिखाई दिया है, क्योंकि कई वर्षों से मामला लटका हुआ था. दावे जरूर किए गए थे, कि इस समस्या को दूर किया जाएगा, लेकिन आज तक कुछ प्रयासों को छोड़ बाकी कुछ नहीं हुआ था. अब एक उम्मीद जगी है कि जल्द ही लहरों में जो जहरीला पानी आ रहा है वह रुक जाएगा.