राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : आधुनिक खेती के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार - Frauded Farmers

हरियाणा की पंचकूला की एक कंपनी द्वारा हनुमानगढ़ जिले के पक्का भादवा के 3 किसानों से करीब 5 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. किसानों से यह ठगी खेतों में पॉली हाउस लगाने के नाम पर की गई है. वहीं पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी का कहना है कि दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

किसानों से ठगी, हनुमानगढ़ न्यूज

By

Published : Sep 12, 2019, 11:21 PM IST

हनुमानगढ़.हरियाणा की पंचकूला की एक कंपनी ने किसानों को सपने दिखाए थे कि आधुनिक खेती कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. बता दें कि जिले के पक्का भादवा के 3 किसानों से करीब 5 करोड़ की ठगी की गई है. किसानों से यह ठगी खेतों में पॉली हाउस लगाने के नाम पर की गई है.

किसानों को करोड़ो का चूना

जानकारी के अनुसार हरियाणा के पंचकुला की हिमालय एग्रो फार्म के नाम की कंपनी ने अलग-अलग राज्यों में सैकड़ों किसानों से करोड़ों रुपयों की ठगी की है. बता दें कि वह किसानों के खेतों में पॉलीहाउस लगाने के नाम पर उनकी कृषि भूमि पर बैंकों से ऋण उठा लेते थे. वहीं इस ठगी में बैंक अधिकारियों के भी ठगों के साथ मिले होने के कारण ऋण आसानी से हो जाता था. किसानों को सपने दिखाए जाते थे कि पॉलीहाउस लगने के बाद वह हर मौसम में फसलें लगा सकेंगे और मुनाफा कमा सकेंगे.

पढ़ें- जयपुर के संदिग्ध इलाकों में 'ड्रोन' से की जा रही निगरानी

हनुमानगढ़ के पक्का भादवा के 3 किसानों को पॉली हाउस लगाने के नाम पर करीब 5 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया गया है. इस मामले के बाद किसानों ने अलग-अलग थानों में मामले दर्ज करवाए हैं. किसानों का कहना है कि कंपनी के मुख्य सरगना कमल कोहली और विनोद कोहली हैं. वहीं पुलिस ने कमल कोहली को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन विनोद कोहली और एक अन्य बैंक अधिकारी अभी तक गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल किसान अदालत से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.

किसानों के वकील अलंकार सिंह का कहना है कि कंपनी के मुखिया विनोद और कमल कोहली बहुत ही शातिर दिमाग के हैं. उन्होंने किसानों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनसे करोड़ों की ठगी की है. वहीं इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि वह इस मामले में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक आरोपी कमल कोहली को गिरफ्तार भी कर लिया है जिसे जेल भिजवा दिया गया है. अभी दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details