हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर खोलने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया (Fraud in the name of coaching center in Hanumangarh) है. आरोपी ने युवक को पार्टनरशिप में कोचिंग सेंटर खोलने का झांसा दिया और उससे फर्नीचर, एडवांस किराया और अन्य व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए ले लिए. इस दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगने के कारण कोचिंग नहीं खोल पाए. युवक ने इस साल 1 अप्रैल से कोचिंग शुरू करने या रुपए वापस देने के लिए कहा, तो आरोपी ने मना कर दिया.
हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम ने बताया कि आशुतोष चौधरी ने रिपोर्ट में कहा है कि फरवरी 2021 में राजबहादुर हनुमानगढ़ घूमने के लिए आया था. यहां आने पर पीड़ित ने राजबहादुर की मुलाकात अपने जीजा डॉ. सुरेश बाजिया से करवाई थी. इस दौरान राजबहादुर ने पीड़ित के साथ मिलकर हनुमानगढ़ में कोचिंग सेंटर खोलने की बात कही. आशुतोष का दावा है कि उसने कोचिंग खोलने के लिए राजबहादुर को जीजा से 10 लाख रुपए उधार लेकर दिए थे.