राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ जंक्शन में चार अंडरपास पुल का लोकार्पण, पत्नी का नाम नहीं होने पर बीजेपी पार्षद पति ने जताया विरोध - Hanumangarh underpass bridge inaugurated

हनुमानगढ़ जंक्शन में शनिवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार की ओर से चार अंडरपास पुल का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण के अवसर पर भाजपा पार्षद पति द्वारा विधायक का विरोध किया गया. विरोध इस बात को लेकर था कि जो लोकार्पण की पट्टी लगाई गई थी उस पर पार्षद का नाम नहीं लिखा गया था.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ अंडरपास पुल का लोकार्पण

By

Published : Oct 19, 2019, 5:29 PM IST

हनुमानगढ़.आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकाल में जंक्शन और टाउन में चार अंडरपास स्वीकृत करवाए गए थे. इन अंडरपास का लोकार्पण शनिवार को कांग्रेस विधायक चौधरी विनोद कुमार ने किया. जब लोकार्पण किया गया तो वहां पार्षद रेणू मौर्य के पति जो कि भाजपा से हैं मौके पर पहुंचे और लोकार्पण पट्टिका पर पार्षद का नाम नहीं होने पर विरोध जताया.

चार अंडरपास पुल का

पार्षद पति ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में सभी अंडरपास की स्वीकृति ली गई थी और निर्माण शुरू करवाया गया था. लेकिन, कांग्रेस सिर्फ चुनाव के समय श्रेय लेना चाहती है. इसमें कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है. साथ ही कहा कि जो अंडरपास बनवाए गए हैं वह भाजपा के पूर्व विधायक डॉ रामप्रताप द्वारा बनवाए गए थे, कांग्रेस सिर्फ अपना नाम चमका रही है.

वहीं, इस मामले में विधायक चौधरी विनोद कुमार का कहना है कि लोगों को राहत मिलनी चाहिए, सुविधा मिलनी चाहिए, नाम में क्या रखा है और जो आपत्ति भाजपा पार्षद जता रहे हैं वह सरासर गलत है. क्योंकि यह कार्य नगर परिषद की ओर से नहीं करवाया गया है. अगर उन्होंने यह काम करवाया होता तो निश्चित तौर पर पार्षद का नाम भी लिखा जाता.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ः दिल का दौरा पड़ने से ट्रेन में एक यात्री की हो गई मौत

साथ ही विधायक ने कहा कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी की ओर से यह कार्य करवाया गया है और अगर पीडब्ल्यूडी विभाग इसमें पार्षद का नाम लिख भी देते तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती. हम नाम की राजनीति नहीं करते सिर्फ काम की राजनीति करते है.

बता दें कि विधायक का विरोध होने के बाद मौके पर कांग्रेस पार्षद ही पहुंच गए. उन्होंने भाजपा पार्षदों के साथ कहासुनी भी की. उनका कहना है कि चौधरी विनोद कुमार इस तरह की राजनीति नहीं करते है. वहीं कुल मिलाकर आरोप-प्रत्यारोप भले ही लगे हो लेकिन चार अंडरपास के लोकार्पण के बाद लोगों को राहत जरूर मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details